त्रिपुरारी यादव
रोहनिया- आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के मुंगवार स्थित यादव बस्ती में विगत दो-तीन दिन पहले से हो रही लगातार बारिश के वजह से रविवार को सुबह में सच्चा लाल यादव के गौशाला का दीवार बाहरी हिस्से की तरफ गिर गया।जिससे गौशाला में बधी गाय तथा भैस बाल-बाल बच गयी और लगभग पांच हजार रुपये का सीमेंट का चद्दर सेट टूट कर चकनाचूर होकर नुकसान हो गया।