कछवारोड/-स्थानीय क्षेत्र के भेड़हा गांव समीप नेशनल हाईवे पर गुरुवार की दोपहर बाइक फिसलने से बाइक सवार गिरे जिससे दो घायल। जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर जमुआ गांव निवासी विक्की कुमार औऱ बृजेश कुमार बाईक से (up63AR7110) मौसी के घर से अपने घर लौट रहे थे कि भेड़हा गांव समीप नेशनल हाईवे पर बाइक फिसल गई जिससे विक्की कुमार और बृजेश कुमार गिरकर घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने कछवा रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया।