रिपोर्टर /रमेश कुमार शर्मा
रक्षाबंधन त्यौहार पर दर्द विदारक घटना से परिवार में मचा कोहराम*
कछवा/-रक्षाबंधन की सुबह लगभग आठ बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत सबेसर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल से एक्सीडेंट हो जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह कछवां द्वारा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल मोटर साइकिल यूपी 63 एएफ 1698 चालक सुधांशु कुमार पुत्र उमेश कुमार उम्र करीब-21 वर्ष व सवार संजय कुमार पुत्र स्व0 रमेशचन्द्र कुमार उम्र करीब-23 वर्ष निवासीगण डोमनपुर थाना कछवां मीरजापुर को इलाज हेतु जनपदीय चिकित्सालय भिजवाया गया।जहां चिकित्सकों द्वारा सुधांशु उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया मृत्यु की घटना सुनकर गांव में कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे घर वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल वहीं मृतक के साथी संजय कुमार उपरोक्त को उपचार जारी है,चिकित्सकों द्वारा स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।थाना कछवां पुलिस द्वारा के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।फोटो*