विगत पखवाड़े मोहम्मदाबाद के अंसारी परिवार के साथ नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन रियाज़ अंसारी की समाजवादी पार्टी में वापसी के बाद से नगर पंचायत बहादुरगंज में समाजवादी पार्टी का जनाधार पुनः बढ़ने लगा है । बुधवार देर शाम नगर पंचायत बहादुरगंज के अंर्तगत समाजवादी पार्टी की बैठक में अन्य दलों के कई कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली । जिसमे मुख्य रूप से ओवैसी की पार्टी छोड़कर आये हाजी अहमद, बीएसपी छोड़कर आए हुए वसीम अब्बासी पूर्व प्रधान रसूलपुर , सभासद नुरुल्लाह,सभासद आफताब आलम, बीजेपी छोड़कर आए वर्तमान सभासद रईस अहमद,सभासद सैफ खान, भासपा छोड़कर आए हुए पूर्व सभासद दिनेश कनौजिया ,बीजेपी छोड़कर आए अरुण कुमार गुप्ता ,दीपक श्रीवास्तव, इरफान अहमद उर्फ सबलू खान ,आलम खान, इरशाद अहमद अखलाक , साहिल खान ,बिलाल अकरम अखलाक खान, आदि लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए । यह जानकारी सपा के नगर मीडिया प्रभारी रिज़वान अहमद ने दी।
बहादुरगंज में बढ़ता सपा का जनाधार, दर्जनों ने लिया सदस्यता
RELATED ARTICLES