स्वागत से अभिभूत पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने कहा चकिया सीट जीता कर सपा की झोली में डालेंगे
ई.अवधेश सिंह यादव
चकिया। समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले बसपा के पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार के चकिया पहुंचने पर सपा के विधान सभा अध्यक्ष प्रभु नरायण यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट का गांधी पार्क में जोरदार स्वागत किया। चकिया विधानसभा के कद्दावर नेताओं में शुमार बहुजन समाज पार्टी के पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार ने 7 अगस्त को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सैकड़ो समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी का दामन थामा था। चकिया में पूर्व विधायक के प्रथम आगमन पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने पूर्व विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत समारोह के दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार एडवोकेट ने कहा कि समाजवादी पार्टी में रहकर पुरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ पार्टी को मजबूत करने का कार्य करूंगा।उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में चकिया की सीट पर समाजवादी पार्टी को जिताकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत किया जायेगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नरायण यादव ने कहा कि पूर्व विधायक के पार्टी से जुड़ने से चकिया में सपा और मजबूत हो गयी है। जिसका सीधा असर आगामी चुनाव में दिखाई देगा। स्वागत समारोह में मुस्ताक अहमद खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधाकर मौर्या, पवन जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य आजाद अंसारी, दशरथ सोनकर, पुल्लु नेता, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष भूपेंद्र पटेल, अनिल पटेल, राजेश पटेल, प्रीतम जायसवाल, रमेश बाबा, अक्षैबर भरती, मुन्ना भास्कर, लाल बिहारी, मदन कुमार, अजय भारती, मनोज यादव, रामसहारे यादव पूर्व प्रधान ब्रह्मानंद अजय कुमार, विजय निराला, डॉक्टर नंदलाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष प्रभु नारायण यादव व संचालन रामकृत एडवोकेट ने किया।