रतनपुरा,मऊ । बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के गगनभेदी उद्घोष के साथ शहीद तिराहे से निकली तिरंगा यात्रा में सैकड़ों युवाओं ने प्रतिभाग कर राष्ट्रभक्ति पूर्ण नारे लगाते हुए अमर शहीदों को नमन कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । पंक्तिबद्ध अनुशासित युवा राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के तत्वावधान में जब सङक के किनारे से चले उनके स्वागत में लोगों ने पलक पावङे बिछा दिए और उनके साथ नारेबाजी करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । जुलूस जैसे-जैसे आगे बढ़ा युवाओं की भीड़ बढ़ती गई और लोग उस जुलूस में सम्मिलित होते गए । करीब 1 घंटे की यात्रा के बाद यह जुलूस स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ जो ब्लॉक परिसर में स्थित है वहां पहुंचा और अखंड भारत का नक्शा पर अपने मोमबत्ती से बना कर अखंड भारत का संकल्प लिया और इस अवसर पर सब ने संकल्प लिया कि 19 अगस्त बलिया बलिदान दिवस के दिन सभी प्रातः 10 बजे राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के तत्वाधान में आयोजित ध्वजारोहण एवं विचार गोष्ठी में शामिल होकर अमर शहीदों का नमन और अभिनंदन करेंगे । कार्यक्रम के प्रति क्षेत्र में व्यापक उत्साह देखा गया । कैंडिल जुलूस में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर, ग्राम प्रधान जय किशोर गुप्त उर्फ टुनटुन ,राष्ट्रीय जन जागरण परिषद के अध्यक्ष अरुण भारतवंशी पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय कुमार राजभर व्यापार मंडल के संरक्षक भगवानदास गुप्त, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अनिल कुमार वर्मा, दुर्गेश वर्मा,अजय तिवारी,परमात्मा सिंह, जयंत सिंह, कृष्ण मोहन सिंह , दयाशंकर श्रीवास्तव, रामनिवास राजभर, प्रवीण कुमार दीक्षित, नीरज गुप्ता, आशीष कुमार सिंह, संतोष सिंह, डॉ अभिमन्यु सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में राष्ट्रवादी लोग उपस्थित थे।
बलिया बलिदान दिवस की पूर्व संध्या पर रतनपुरा में निकला कैंडिल मार्च
RELATED ARTICLES