मनमोहन तिवारी
जिला बहराइच तहसील मोतीपुर अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मिहिपुरवा का विधायिका सरोज सोनकर ने किया औचक निरीक्षण साथ ही लगवाई कोरोना वैक्सीन। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफ़ाई का जायजा लिया और साफ सफाई देख सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मिहिपुरवा अधीक्षक अनुराग वर्मा की तारीफ की।साथ ही विधायिका ने मरीजों के हालचाल लिए और मरीजो के अच्छे ट्रीटमेंट देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर मिहिपुरवा अधीक्षक अनुराग वर्मा को निर्देश जारी किए। वहां उपस्थित लोगों को टीका लगवाने के प्रति जागरूक किया सभी को संबोधित करते हुए कहा अगर कोरोनावायरस से खुद को व देश को बचाना है तो टीकाकरण आवश्यक रूप से करवाना है।साथ ही हमें उचित दूरी बनाना है। मास्क लगाए रखना है। साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है।
बलहा विधायिका द्वारा लगातार क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर जागरूकता फैलाया जा रहा है।