बरहनी विकास क्षेत्र के 91 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को दिलाई गयी शपथ
बरहनी विकास क्षेत्र की पहली बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने दिये कार्यों के प्रस्ताव
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। बरहनी विकास क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का शपथग्रहण समारोह मंगलवार को सैयदराजा के नेशनल इंटर कॉलेज के सभागार में संपन्न हुआ। बरहनी विकासखंड की नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख सुनीता सिंह को पद व गोपनीयता की शपथ उप कृषि निदेशक ने दिलाई। जबकि ब्लाक प्रमुख सुनिता सिंह ने विकास क्षेत्र के 91 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। ।शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रमुख सुनीता सिंह व उनके पति महेंद्र सिंह ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ बरहनी विकास क्षेत्र की पहली बैठक की। बैठक में विकास से जुड़े अधिकारी भी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से नए कार्य की प्रस्ताव भी लिए गये। बताते चले कि इस दौरान शासन की जनकल्याणकारी नीतियों व आवास तथा पेंशन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। शपथग्रहण समारोह व उसके बाद पहली बैठक में सैयदराजा विधायक सुशीलसिंह, अखिलेश सिंह, डॉ राम जन्म और संजय मौर्य,जिला पंचायत सदस्य मृत्युंजय सिंह, राणा प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।