संवादाता कृष्णा पाण्डेय
जिला बहराइच तहसील मोतीपुर अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली के प्रसव कराने वाले कक्ष में उतरा करेंट और बिल्डिंग वर्षा होने पर टपक रही है।बिल्डिंग में मरीज के रहने की नहीं है सुविधा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुजौली के बिल्डिंग के पीछे विशाल सेमल का पेड़ लगा है जो आंधी तूफान में कभी भी बिल्डिंग पर गिर सकता है जिससे बिल्डिंग ध्वस्त हो सकती हैं और बिल्डिंग के चारों ओर झाड़ी झंकार गंदगी इत्यादि फैली हुई है परंतु इस संबंध में किसी का ध्यान केंद्रित नहीं हो रहा ना ही पिछले कई वर्षों से बिल्डिंग की मरम्मत कराई गई ना तो साफ सफाई कराया गया अस्पताल प्रांगण में जलभराव की समस्या देखने को नजर आ रही। मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है प्रसव के दौरान महिला मरीजों को एक कोने में जाकर बैठना पड़ता है बिल्डिंग की हालत नाजुक है छत टपक रही है जिससे बिल्डिंग में वायरिंग के थ्रू करंट उतर आता है करंट की वजह से एक व्यक्ति मरते मरते बचा जिस को संज्ञान में लेकर एनम सत्यवती व फार्मेसिस्ट ने तत्काल बिजली लाइनमैन मुकेश मौर्य को बुलाकर वायरिंग कटवाई तत्पश्चात अस्पताल में प्रवेश किया जा सका आज सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है परंतु उसका लाभ दृष्टिगोचर नहीं हो रहा।