रिपोर्टर महेश कुमार सिंह
सीखड़ मिर्जापुर चुनार क्षेत्र के कई इलाकों में उफनाती गंगा का पानी बढ़ने से लोगों में दहशत बढ़ती जा रही है मौजूदा समय में गंगा एक घंटा प्रति सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ते हुए खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं वही अगले पांच 7 दिन में भी बढ़ते जलस्तर में कोई कमी संभावना दिखाई नहीं दे रही है जानकारी के मुताबिक बुधवार को बाढ़ प्रभावित सीखड़ के क्षेत्र फुलहा डोमनपुर धनैता पाहो प्रेमापुर रामगढ़ पचराव विदापुर पिपराही धन्नुपुर के कई गांव जलमग्न हो चुके इस दौरान चौंकाने वाला मंजर दिखाई दिया बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कई विद्यालय व मगरहा डिग्री कॉलेज ,श्री शिवाजी इंटर कॉलेज के साथ खैरा पुलिस चौकी मे भी बाढ़ का पानी आ चुका है गंगा लगातार बढ़ रही हैं लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है कई जगह लोग अपने घरों को नहीं पहुंच रहे हैं वहां प्रशासन द्वारा नाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई कहीं-कहीं लोग पानी में घुसकर आने जाने को मजबूर है चुनार क्षेत्र में गंगा के जलस्तर को लेकर जिलाधिकारी व एसडीएम चुनार भी लगातार गांव का निरीक्षण कर रहे व ग्रामीणों को बाढ़ से दूरी बनाए रखने की अपील करते नजर आ रहे हैं।