अशोक शुक्ला
बडरांव, मऊ / तहसीलदार घोसी प्रेमचंद श्रीवास्तव ने शपथ दिलायी। पश्चात प्रमुख ने ब्लाक के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।प्रमुख ने ब्लाक क्षेत्र के विकास के लिए सदैव कार्य करते रहने का संकल्प लिया और कहा कि विकास के प्रति किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलेगी। बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को प्रदान किया जायेगा।
उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में सभी उपस्थित गणमान्य लोगों का आभार जताया।ब्लाक प्रमुख का भी उपस्थित जनों ने जोरदार स्वागत किया।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुवेदिता सिंह,ए डी ओ पंचायत अखिलेश मल्ल, यशवंत राव,श्री कृष्ण, अद्या शंकर मिश्रा, संजय सिंह, पूर्व प्रमुख दीनानाथ सिंह, पूर्व प्रमुख राजकुमार यादव,सर्वेश यादव,सूर्यभान यादव,दीपक ओझा,अखिलेश दूबे, महेंद्र मौर्य, कादिर खां,मुनाकी देवी, अश्वनी सिंह, विनोद राय,राम बचन यादव,अवधेश यादव, निखिल राय ,राजेश यादव ,अशोक यादव पूर्व प्रधान, अखिलनन्द शुक्लाआदि दर्जनों लोगों के साथ ही समस्त ब्लाक कर्मी उपस्थित रहे।