अमित यादव
लखनऊ केे बाहरी इलाकों में इन दिनों चोरी की वारदात बढती जा रही है। पुलिस पेट्रोलिंग के बावजूद चोर बंद घरों को निशाना बना रहे हैं। चोरी की वारदातों में अब बच्चे भी गिरोह बनाकर चोरी कर रहे हैं। ताज़ा मामला जानकीपुरम विस्तार के शौर्य विहार कालोनी में देखने को मिला है। जहाँ 3 बच्चों के गैंग ने बंद घर में दिन में 3 बजे घुसकर तांडव मचाया और पूरे घर को उथल-पुथल कर दिया। यही नहीं शातिर बच्चों की गैंग ने आलमीरा में रखे सोने-चांदी के गहनों पर भी हाथ साफ कर दिया। इस दौरान जब शातिर चोर बच्चों को भूख लगी तो उन्होंने घर के फ्रिज में रखा खाने-पिने के सामान भी खा गए और जब उससे भी पेट नहीं भरा तो घर में रखी मैगी बनाई और एसी चालू कर आराम से घर को टटोलते रहे। घर में लगभग दो घंटे तक लूट-पाट की घटना को अंजाम देकर ये शातिर बच्चे आसानी से फरार हो गए और पड़ोसियों को कानो-कान खबर नहीं हुई। गौरतलब हो की जब शाम को घर के मालिक प्रोफ़ेसर रुपेश रंजन यादव वापस आये तो गेट पर लगी मिट्टी देख उनका माथा ठनक गया और किसी अनहोनी के आशंका से जब घर का गेट खोल अन्दर घुसे तो उनके होश उड़ गए। अंदर का दरवाजा खुला हुआ था और खिड़की टूटी हुई थी। घर का पूरा सामान फर्श पर फैला हुआ था। घर के मालिक रुपेश रंजन ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दे दी। चोरी की खबर जैसे ही कालोनी में फैली लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल कर चोरों को ट्रेस कर लिया और कालोनी के लोगों की मदद से लूटेरे बच्चों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस बच्चों से पूछताछ कर रही है और चोरी के सामान की बरामदगी के लिए बच्चों के बताये जगहों पर छापेमारी भी कर रही है। इस मामले में जानकीपुरम विस्तार पुलिस का काम काबिले तारीफ रहा उन्होंने मामले में तुरंत तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।