मनमोहन तिवारी
पयागपुर
अपराध एवँ अपराधियों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक बहराइच सुजाता सिंह के नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह एवँ क्षेत्राधिकारी पयागपुर कृष्ण प्रताप सिंह के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पयागपुर बृजानंद सिंह द्वारा दिनांक 12.08.2021 गुरुवार को थाना क्षेत्र पयागपुर के गोबरे बाग दा0 हसुवापारा में फर्जी सर्वे करने वाले अधिकारी बनकर आवास व शौचालय दिलवाने के नाम पर अवैध वसूली कर रहे दो अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय ग्रामवासियों से मिली जानकारी व पूछताछ में यह बात प्रकाश में आई है कि गिरफ्तार अभियुक्त अलोक कुमार पुत्र विनोद कुमार व देवेन्दर पुत्र मंगल निवासी बेलवा बैसा फत्ते पुरवा थाना विशेश्वरगंज जिला बहराइच द्वारा फर्जी सर्वे करने वाले अधिकारी बनकर आवास व शौचालय दिलवाने के नाम पर ग्रामवासियो से अवैध वसूली कर रहे थे । उक्त प्रकरण के संबंध में वादी बेद प्रकाश शुक्ला ग्राम गोबरे बाग दा0 हसुवापारा थाना पयागपुर जिला बहराइच के तहरीरी सूचना के आधार पर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग संख्या 263/21 धारा 170, 384 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया है । गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 नरसिंह, हे0का0 सुनील कुमार यादव, का0 प्रदीप मौर्या मौजूद रहे ।