6अगस्त को होने वाले समाजवादी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को लेकर प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न।
जनपद-मऊ की बैठक समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय की अध्यक्षता सम्पन्न हुई।बैठक में मुख्यरूप से आगामी 6 अगस्त को होने वाली जिला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए व्यापक विचार-विमर्श किया गया।बैठक में प्रबुद्ध सभा के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर सम्मानित किया गया।बैठक को संबोधित करते हुवे समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि आगामी 6 अगस्त को जनपद में विशाल जिला प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन होना है जिसमे मुख्य अतिथि पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माताप्रसाद पाण्डेय जी होंगे व विशिष्ट अतिथि मनोज पाण्डेय विधायक ऊंचाहार/पूर्व मंत्री,अभिषेक मिश्र जी पूर्व मंत्री,सनातन पाण्डेय पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री,पवन पाण्डेय पूर्व विधायक/पूर्व मंत्री,संतोष पाण्डेय पूर्व विधायक की गरिमामयी उपस्थिति होगी।गौरव पाण्डेय ने कहा कि सभी कार्यकर्ता मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लग जाये।बैठक में मुख्य रूप से एड.गौरव पाण्डेय,छात्र सभा जिलाध्यक्ष एड. दिलीप पाण्डेय,समाजवादी प्रबुद्ध सभा के जिलामहासचिव अशोक मिश्रा,सुमित कुमार पाण्डेय,अनिल तिवारी,संतोष पाण्डेय, लक्ष्मण, ओमप्रकाश आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।