डाक सहायक ने उपभोक्ता को मारकर किया लहूलुहान
मीरजापुर। इसे कहते हैं भारत सरकार का सिस्टम, भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे डाकघरों में उपभोक्ताओं को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया जाता है। यह मामला प्रधान डाकघर मिर्जापुर का है। जहां खुद के पैसे को लेने के लिए उपभोक्ताओं को बार-बार चक्कर लगाना पड़ता है। वहीं गुरुवार को जब एक पीड़ित अपनी समस्या को लेकर उनके पास गया था। पीडीत जो कि जिगना थाना क्षेत्र के बजटा गांव का मूल निवासी है। जिसका नाम प्रेम कृष्ण उपाध्याय पुत्र कमला शंकर उपाध्याय है। उसके अनुसार महीनों से खुद के पैसे को लेने के लिए वह आए दिन प्रधान डाकघर का चक्कर काट रहा था। प्रधान डाकघर में उसे भ्रमित कर उसके समस्या का समाधान नहीं किया गया, बल्कि समस्या को लेकर जब वह कहा कि मैं इतने दिनों से आ रहा हूं, इतने पर नाराज सहायक डाकपाल राजीव द्विवेदी उस अधेड़ को जमकर लात और घुसे से पिटाई की। जिससे वह घायल हो गया। उसके पूरे शरीर में खून ही खून तथा कार्यालय में भी खून बिखरा हुआ सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद पीड़ित के अनुसार उसने अपनी फरियाद डाक अधीक्षक आशीष कुमार श्रीवास्तव से जाकर कहा। जिस पर डाक अधीक्षक ने प्रधान डाकघर में आकर मामले की जांच करते हुए डाक सहायक राजीव द्विवेदी को सस्पेंड कर दिया।