- बड़ाँगाव क्षेत्र के बसनी में गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत कार्डधारको को प्रतियुनिट पाँच किलो राशन के साथ पच्चीस किलो भार वाहन बैग का विधिवत वितरण शुरु किया गया बसनी स्थित सरकारी सस्ते गल्ले के दुकान संचालक सुशील कुमार ने प्रधान मंत्री के मंशा के अनुरुप सुबह से ही अपने दुकान को फूल तथा गुब्बारे से सजा कर दस बजे से राशन वितरण शुरु कर समाचार दिये जाने तक कुल अस्सी लोगो को फ्री राशन वितरित किया इस अवसर पर शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर अश्वनी कुमार नामक कान्सटेबल भी मुस्तैदी से ड्युटी निभाते रहे कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के जिला महामंत्री जयप्रकाश दूबे ने किया इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधी राजेश पटेल,बीडीसी पूनम देवी भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय पटेल सहित सुमनदेवी,संतराम बनवासी,शबाना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।