तारकेश्वर सिंह
चंदौली।जिलाधिकारी संजीव सिंह के निर्देश पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में बांटे जाने वाले खाद्यान्न के संदर्भ में पूरे जनपद के लिए 21 जुलाई से 31 जुलाई तक का समय सुनिश्चित किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार चंदौली जिले में हर यूनिट पर 5 किलोग्राम निशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। बताते चले कि इस योजना के अंतर्गत जनपद चंदौली के समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डों के धारकों को 3 किलोग्राम गेहूं तथा 2 किलोग्राम चावल प्रति यूनिट के हिसाब से उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही साथ यह भी निर्देश जारी किया गया है कि आगामी 23 जुलाई से लेकर 31 जुलाई के मध्य कोविड-19 इन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ईपास मशीनों के जरिए खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। खाद्यान्न का वितरण प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रातःकाल 6:00 से रात्रि 9:00 तक सुनिश्चित किया जाएगा। इस दौरान यह भी सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी कि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न से वंचित न रह जाए। राशन कार्ड धारकों की पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। इस दौरान 26 जुलाई से लेकर 28 जुलाई के मध्य पोर्टेबिलिटी वाले चालान जनरेट किए जा सकेंगे और उनको खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाने की पहल की जाएगी। जिलाधिकारी ने इसके लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की एक टीम तैनात की है और साथ ही साथ नोडल अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, ताकि खाद्यान्न वितरण में किसी भी प्रकार की अनियमितता ना हो। इसके साथ ही साथ सभी नोडल अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई है कि अगर व जनपद स्तरीय अधिकारियों की क्रॉस चेकिंग में कोई अफसर अनुपस्थित पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी