अहरौरा।मिर्जापुर
शनिवार प्रातः नगर स्थित पोखरा सहुवाइन पर अहरौरा प्रज्ञा मण्डल के द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा पर गुरु पूजन का कार्यक्रम पूरे श्रध्दा के साथ षोडशोपचार विधि से मंच पूजन एवं यज्ञ कर्म करते हुए परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी व सम्पूर्ण गुरुसत्ता के महत्व को बताते हुए पूजन कार्यक्रम, कोविड19 के कारण शासन के मंशानुरूप समुचित दिशा निर्देश के साथ सम्पन्न हुआ।
श्री राजेश सिंह के आचार्यत्व में सपत्नीक परिजनों से पूजन हवन कराते हुए गुरुवर के दिखाए मार्ग पर चल कर जीवन को सार्थक बनाने का आह्वान किया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार के अनुसांगिक शाखा के रूप में कार्यरत प्रज्ञा मण्डल के संरक्षक श्री शुभेन्द्र जायसवाल, श्री शारदा प्रसाद सिंह उपस्थित रहे।