तारकेश्वर सिंह
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र में बरहन गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर मृत पाये गये ठेकेदार बृजेश सिंह के शव का रविवार की सुबह चंदौली जिला अस्पताल पर पोस्टमार्टम होने के समय वहां मौजूद भाजपा विधायक सुशील सिंह व पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू के समर्थक आपस में भिड़ गये। पूर्व विधायक के समर्थकों का आरोप था कि भाजपा विधायक के इशारे पर उनके समर्थकों ने पूर्व विधायक के एक समर्थक को पीट दिया।जिसके प्रतिवाद में पूर्व विधायक ने भी भाजपा विधायक के एक समर्थक को दो तीन थप्पड़ जड़ दिया।देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा।तभी कुछ संभ्रांत लोगों ने बीच बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ और पूर्व विधायक वहां से चले गये। बताते चले कि बृजेश सिंह का शव जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा तो थोड़ी ही देर में भाजपा विधायक सुशील सिंह व सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंच गये।पूर्व विधायक ने मौत को हत्या बताते हुये जांच कराने की मांग की।जिस भाजपा विधायक के समर्थकों एतराज जताते हुये राजनीतिक रोटी नही सेकने को कहा।इसी बात को लेकर दोनो पक्षों में वाद विवाद बढ़ गया।