घोसी,मऊ। नगर के मधुबन मोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग के पास सोमवार/मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने तीन गुमटियों को तोड़ हज़ारों के माल पर अपना हाथ साफ किया।
बताते चले कि नगर के मधुबन मोड़ स्थित पुलिस बूथ महज कुछ मीटरों की दूरी पर स्थित रेलवे क्रासिंग के पास चन्दन जायसवाल व तीरथ नंद अपनी अपनी गुमटी में रेडीमेड कपड़े की दुकान चताते है तथा बगल में ही सलमान की तंदूरी रोटी पकाने की दुकान है नित्य की भांति तीनो दुकानदार देर शाम अपनी अपनी दुकान बंद कर अपने अपने घरों को चले गए और मंगलवार की सुबह जब आकर देखा तो गुमटी के पटरे को तोड़कर चन्दन जायसवाल की दुकान से लगभग 12 हज़ार रुपये के सामान व तीरथ नंद की दुकान से लगभग 5 हज़ार के सामान पर चोरो ने अपना हाथ साफ कर लिया था साथ ही साथ बगल की सलमान की दुकान से लगभग एक कुंटल लड़की व गल्ले से चार सौ रुपये भी चोर उठा ले गए। इस सम्बंध में पीड़ित दुकानदारों ने घोसी कोतवाली में एक तहरीर दी है जिसपर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।