मनमोहन तिवारी
06/08/2021 को मंदिर में घुस कर गैर धर्म के लोगो द्वारा पुजारी को पीटने पर रविवार 08/08/2021 को आरएसएस संघ ने किया प्रदर्शन।
जिला बहराइच थाना सुजौली अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा चफरिया में स्थित नयापुरवा ग्राम में शिव मंदिर जिसे पिपरहा बाबा नाम से जाना जाता है के पुजारी जो सीताराम के नाम से जाने जाते है शिवालय में पूजा पाठ व देखभाल करते है।दिनांक 06/08/2021 को पुजारी बाबा सीताराम को मंदिर परिसर में घुस कर दबंगो द्वारा रात में जान से मारने हेतु गैर धर्म के लोगो द्वारा हमला किया गया था जिसमें पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसकी सूचना पाकर राष्ट्रवादी हिंदू संगठन प्रतिनिधियों ने पुजारी का हाल फोन के माध्यम से पूछा तो पुजारी ने अपना दर्द बयां किया तत्पश्चात कानूनी कार्यवाही का भी पता लगाया पर मामूली कार्यवाही राष्ट्रविरोधी लोगो पर हो ये आरएसएस को नही भाया और इसकी पड़ताल शुरू की जाने लगी सब जान कर के आरएसएस पदाधिकारियो द्वारा मंदिर परिसर में धरना स्थल पर पहुंचने के बाद मामले की गहराई से पडताल की और पुजारी सीताराम से सारा प्रकरण पूछा पर पुजारी भयभीत थे कि उन्हें राष्ट्रविरोधी लोग जान से मार देंगे क्योकि मंदिर परिसर में पुजारी अकेले ही रहते है और उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की गई है जिस कारण पुजारी सारा मामला नही बता रहे थे पर आरएसएस के मिहिपुरवा पदाधिकारियो द्वारा हिम्मत मिली साथ ही हिन्दू समाज के कट्टर लोगो ने भी हिम्मत दी तो पुजारी ने बताया कि दबंगो की दृष्टि मंदिर के बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की है तभी पुजारी को आये दिन परेशान किया जाता है और मंदिर के आस पास गंदगी फैलाई जाती है ताकि पुजारी भाग जाए और मंदिर की जमीन हड़प ली जाए।सारा मामला जानने के बाद हिंदू संगठन के प्रतिनिधियों की ओर से सुजौली पुलिस उपनिरीक्षक अजयकांत द्विवेदी को ज्ञापन दिया गया है कि इतने बड़े मामले की तहरीर नंबर 117/221 में प्राण घातक हमला की जाने की धारा बढ़ाई जाए तत्काल गिरफ्तारी करवाया जाए तथा दहशत में जी रहे बाबा सीताराम को स्थायी सुरक्षा व्यवस्था प्रदान कराई जाए साथ ही गैंगस्टर एक्ट के तहत दोषियों पर कार्यवाही की जाए।