मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में जनप्रतिनिधिगण के साथ बैठक कर सुनी गई उनकी समस्याएं एवं निस्तारण का आश्वासन दिया गया । इस दौरान राम लौटन बिन्द(जिलाध्याक्ष अपना दल), अशोक पटेल(नगर अध्यक्ष अपना दल), चन्द्रांशू गोयल(प्रतिनिधि विधायक नगर), राजेश अग्रवाल(विधायक नगर कार्या0), अनिल कुमार सिंह(प्रतिनिधि मा0 ऊर्जा मंत्री), रामबली सिंह(प्रतिनिधि मा0 ऊर्जा मंत्री) सहित प्रभारी स्थानीय अभिसूचना इकाई, पीआरओ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर उपस्थित रहे ।