चकरघट्टा व कंदवा के थाना प्रभारियों को लाईन में भेंजा
राजकुमार यादव को नौगढ़ का प्रभार, दीनदयाल पांडेय चकरघट्टा के इचार्ज बने
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।पुलिस अधीक्षक चंदौली अमित कुमार ने जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने हेतु बृहस्पतिवार की राय में पुलिस महकमे में कुछ फेरबदल किया है।नये फेरबदल के अनुसार पुलिस लाइन में रहे हरिश्चंद्र राम को कंदवा प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। प्रभारी यूपी 112 में रहे राजकुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक नौगढ़ का प्रभार मिला।औद्योगिकनगर चौकी प्रभारी रहे दीनदयाल पांडे को थाना अध्यक्ष चकरघट्ठा बनाया गया है। प्रभारी सर्विलांस सेल में रहें अतुल नारायण सिंह को प्रभारी एंट्री इट्रिगेशन सेल वहीं पुलिस लाइन में रहे राजीव कुमार सिंह को प्रभारी स्वाट टीम बनाया गया। अजीत कुमार सिंह को सर्विलांस सेल से प्रभारी सर्विलांस सेल मिला है।जबकि प्रभारी नक्सल सेल रहे रहमतुल्ला खान को प्रभारी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है।पुलिस लाइन में रही वंदना सिंह को प्रभारी प्रकोष्ठ CAW बनाया गया। अखिलेश मिश्र को पुलिस लाइन से प्रभारी यूपी 112 का प्रभार मिला।वहीं चकरघट्ठा राजेश सरोज व मलाईदार थाना कंदवा के थानाध्यक्ष रहें राजेश कुमार को लाइनहाजिर कर पुलिस लाइन भेजा गया है।