रिपोर्टर: विशाल चौबे
देवरिया। बरहज थाना क्षेत्र के भरहां बाबू में दो पक्षों में
जमकर मारपीट हो गई । सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 नबर की पुलिस ने अभिनाश गौड़ पुत्र लक्ष्मण गौड़ को हिरासत में लेकर बरहज थाने आई । हिरासत में अविनाश को बरहज पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटे जाने से खफा बरहज विधायक विधायक सुरेश तिवारी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बरहज थाने पहुँच कर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया । उन्होंने कहा कि आखिर अविनाश गोंड को डायल-112 की पुलिस ने क्यों मारा और जिस महिला चौकीदार के इशारे पर पुलिस द्वारा अभिनाश गौड़ को बेरहमी से मारा गया था उसको भी फटकार लगाई । विधायक ने दोषी पुलिस व महिला चौकीदार को भी फटकार लगाई । घायल अविनाश के बाह, पीठ, पैर में चोट लगी है। जब कि दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोटे आई हैं । पुलिस प्रशासन ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज में डाक्टरी परीक्षण करवाया । पुलिस ने बताया कि मामले की जांचकर दोषियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी ।