चिरैयाकोट (मऊ),नगर के पी०के०एस्० पब्लिक स्कूल में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस धूम धाम से मनाया गया । इस अवसर पर सान्ध्यकालीन एक सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न सास्कृतिक गायनों के साथ साथ लोकगीतों कि भी धूम रही। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी अध्यापकों को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के एड्मिनिस्ट्रेटर दानिश खान ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती निलिमा रोबिंसन व विद्यालय प्रबन्धक परवेज अहमद के द्वारा शिक्षक शिरोमणि डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय में आये हुए सभी अध्यापकों व सम्मानित नागरिकों को परवेज अहमद द्वारा विशेष उपहार देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन युनुस खान साहब ने अपने संबोधन में कहा कि एक “शिक्षक समाज का एक आईना होता है जो समाज को हर तरीके से उसके गलत सही का ज्ञान कराता है। वहीं अविनाश लाल श्रीवास्तव ने भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर आरिफ जमाल, फैज़ अहमद,, माधुरी भारती, अम्बालिका चतुर्वेदी, अमरजीत सिंह अखिलेश सिह, कैफुल हसन, संजय यादव आदि प्रमुख शिक्षकगणो की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंत में परवेज अहमद खान द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।