कोपागंज । स्थानीय थाना क्षेत्र के इटौराडोरिपुर निवासी एक बुजुर्ग परिवार ने अपने पूरे परिवार के साथ आत्मदाह करने की धमकी दी है। पीड़ित जिलाधिकारी को पत्रक भेजकर आरोप लगाया है कि मेरे आबादी की जमीन पर कब्जा कर एक मनबढ़ उस पर पक्की जोडाई का कार्य कर रहा है लेकिन पुलिस मौके पर पहुंच कोई कार्यवाही नही कर रही है।आरोप लगाया कि जिलाधिकारी को कई बार पत्रक दिया वहां से पत्रक पुलिस अधीक्षक के यहां जाता है उसके बाद सीओ घोसी वहां से थाना पर आता है लेकिन पुलिस मामले को थाने पर दबा देती है।
ब्लॉक के इटौराडोरिपुर निवासी केदार ने जिलाधिकारी अमित बंसल को शिकायती पत्रक देकर आरोप लगाया है कि मेरे गांव का मनबढ़ युवक गोबिन्द मेरी आबादी की जमीन पर कब्जा कर लिया है।पीड़ित का कहना है कि पुलिस को कब्जे की शिकायत की गई थी लेकिन पुलिस मौके पर नही गयी।कई बार मैंने जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक ,सदर एसडीएम, तहसीलदार,कोपागंज थाना पर प्रार्थना पत्र देकर अपनी आबादी की जमीन को बचाने की अपील किया था।लेकिन कोई सुनवाई नही हुई अब मेरे पास एक ही रास्ता बचा है वह मेरे बस में है।मैं पूरे होस हवास में प्रतिज्ञा लिया हूं कि मैं और मेरा पूरा परिवार आत्मदाह करेगा इसके अलावा मेरे पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है।और इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी क्योकि मैं थाने से लेकर न्यायालय तक भागते भागते थक चुका हूं