अधिवक्ताओं ने चकिया विधायक पर सत्ता व पद का दुरपयोग करने का लगाया आरोप
संयुक्त बार की बैठक में अधिवक्ताओं की बैठक में पत्रकारों को फर्जी मुकदमें में फंसाकर उत्पीड़ित किये जाने की निंदा की गयी
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। चंदौली तहसील स्थित बार सभागार में शुक्रवार को संयुक्त बार एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक अधिवक्ताओं ने समाज के चौथे स्तंभ चकिया क्षेत्र के मीडिया कर्मियों के विरूद्ध बिना किसी तथ्य के सुनी-सुनाई बातों के आधार पर फर्जी तरीके से विधि-विरूद्ध कार्यवाही पर नाराजगी जताई। संयुक्त बार एसोसिएशन ने इसका कड़ा विरोध करते हुये ऐसी कार्यवाही की घोर निंदा की। बैठक में सर्वसम्मति से इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।बैठक में पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने कहा कि चकिया विधायक शारदा प्रसाद द्वारा अपने पद व सत्ता का दुरूपयोग करते हुए गरीब मजदूरों की आवाज को खबर के माध्यम से उठाने पर खुन्नस खाकर चकिया पुलिस को अपने अरदब में लेते हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति निवारण अधिनियम जैसी गंभीर धाराएं लगवा दी। ऐसे राजनेता जनहित का कार्य करने की बजाय अपने जनविरोधी कृत्यों से सरकार की मंशा को भी पलीता लगा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में संयुक्त बार एसोसिएशन चंदौली पीड़ित पत्रकार के साथ खड़ा है और आगे की कानूनी लड़ाई भी चंदौली का अधिवक्ता समाज लड़ेगा। उन्होंने बताया कि पत्रकार की रिहाई के लिए न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल कर दी गयी है।