सतेन्द्र पाठक ः बड़ागाँव
बाल विकास परियोजना के तहत संचालित आंगनवाडी केन्द्रों पर अनिल अग्रवाल फाउंडेशन एंव उसकी सहयोगी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया द्वारा शुक्रवार को बडागांव ब्लॉक के तड़सडा गाँव स्थित नन्द घर पर पोषण माह का कार्यक्रम मनाया गया कार्यक्रम में नंद घर की कार्यकर्ता सकुंतला देवी सहायिका ऊर्मिला गांव के प्रधान श्याम बहादुर पटेल कम्युनिटी मेम्बर प्यारेलाल, राम दुलार और मीरा देवी व महिला समूह ने भाग लिया इस कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सभी महिलाओ को पोषण के बारे मे उचित जानकारी दी तथा महिलाओ और बच्चो को हरी सब्जिओ का सेवन करने के वारे बताया जिससे हमे उचित मात्रा में विटामिन कैल्सियम तथा प्रोटीन मिल सके तथा प्रधान ने सभी को ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जिससे हमे शुद्ध हवा मिले और मिट्टी के कटाव को रोक सके कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंदना सिंह, अभिषेक मिश्रा और सौरभ मिश्रा ने भाग लिया