ईंट पत्थर चले, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति संभाली
तारकेश्वर सिंह
चन्दौली।पीडीडीयूनगर के शाहकुटी में सोमवार को पीपल के पेड़ में घंट बांधने को लेकर दो पक्षों में हुये विवाद को लेकर जमकर ईट पत्थर चले। घटना की जानकारी होने के बाद पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में जुटी रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान दबंगों द्वारा वहां पर कवरेज के लिये पहुंचे पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। बताते चले कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के शाहकुटी इलाके में वर्षों पुराना पीपल का पेड़ है।जहां मरणोपरांत लोग वहां घंट बांधने जाते हैं। वर्षों से लोग उसी स्थान पर घंट बांधते आ रहें हैं।मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नगर के एक पत्रकार अपने बड़े भाई की मृत्यु होने के बाद अंत्येष्टि के उपरांत उस स्थान पर घंट बांधने के लिए गये हुए थे। तभी वहां कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गयी।आरोप है कि इस दौरान कुछ दबंगों ने इसका विरोध किया और पत्रकार के परिवार को घंट बांधने से साफ मना कर दिया और कहा कि यहां घंट नहीं बांधने दिया जाएगा। इस दौरान दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं होने लगा। कहा जा रहा है कि कुछ लोगों ने बाद में ईंट-पत्थर भी चलाने की कोशिश की। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को शांत करने में जुटी रही। बताते चले कि उक्त स्थान पर पीपल का पेड़ है जहां लोग घंट बांधने जाते है। इस मामले में समाजसेवी भागवत नारायण चौरसिया ने नगर पालिका के चेयरमैन संतोष खरवार को कई बार अवगत कराया कि घंट बांधने की जगह पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है। लेकिन चेयरमैन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।