बिशेश्वरगंज
सीएचसी बिशेश्वरगंज अंतर्गत पीएससी केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य तीब्र गति से प्रवाहित है । पीएससी बिशेश्वरगंज पर अचानक पहुँचे विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने बैक्सीनेशन कार्य का जायजा लिया और उपस्थित लोगों को मास्क वितरण कर कोरोना महामारी के प्रति सचेत करते हुए अपील की । श्री त्रिपाठी ने मोदी योगी के इस सराहनीय कार्य व जनकल्याणकारी योजनाओं को साझा करते हुए टीकाकरण पर विशेष बल देते हुए कहा कि सरकार ने अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए निःशुल्क वैक्सीन आप लोगों तक पहुंचा दी है अब आप सभी अपने दायित्यों का निर्वाहन कर वैक्सीन स्वयं लगवाये व अन्य लोगों को भी जागरूक करें । विधायक पयागपुर ने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ० उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि सोमवार को पूरे विकासखण्ड अंतर्गत 1610 टीका व इस पीएससी पर 170 टीका अब तक लगाया गया है , लोगों में जागरूकता के लिए निरंतर व समस्त प्रयास किये जा रहे है जिसका रुझान भी सकारात्मक है और भारी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया है , सभी संघर्षरत है जल्द ही हमारा ब्लाक शीर्ष क्रम पर होगा ।