बड़ागाँव थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के बलुआ ग्राम सभा के एक सोशल मीडिया ग्रुप में बलुआ ग्राम निवासी छोटक हाशमी पुत्र शफीक द्वारा पीएम मोदी की एक फोटो को एडिट कर उसे गोबर खाते हुए दिखा कर उसने सोशल मीडिया ग्रुप में वायरल कर दिया है मीडिया ग्रुप में वायरल होते ही ग्रामीणों ने इसका स्क्रीन शॉट कर उसे एक दूसरे को भेजना शुरू कर दिया जिसे सज्ञान में लेते हुए अधिकवत्ता शशांक शेखर त्रिपाठी ने उसे सीएम योगी व डीजीपी को ट्वीट कर उस पर अविलम्ब कार्रवाई करने की बात कही है इस बाबत बात करने पर इंस्पेक्टर बड़ागाँव सतीश सिंह ने बताया कि प्रकरण सज्ञान में है मनबढ़ बंगलोर में रहता है और उसने यह हरकत वही से की है यहां थाना क्षेत्र में उसके पिता को बुलाकर उससे उसके पुत्र के सम्बन्द्ग व वायरल फोटो के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है
पीएम मोदी की हुई आपत्ति जनक फोटो वायरल अधिवक्ता ने की कार्यवाही की माँग
RELATED ARTICLES