जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। विधायक डॉ अवधेश सिंह ने बुधवार को दोपहर में पिंडरा विमकास खण्ड के 40 लाभार्थियों को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाभी सौंपी। विकास खण्ड सभागार में अयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहाकि भाजपा के शासनकाल में पूरी तरह से रामराज स्थापित हो चुका है। जिसमें सबका विकास बिना भेदभाव व पक्षपात के हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी पिंडरा आकाश कुमार, एडीओ कोआपरेटिव प्रियंका मिश्रा,एडीओ पंचायत जयप्रकाश ,सेक्रेटरी हरिहर सिंह, बबलू यादव ,चंद्रबली ,राजेंद्र राम, अनिल कुमार समेत अनेक लोग रहे। वही पीएम आवास की चाभी मिलने के बाद लाभार्थियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।