मऊ / पर्यावरण के संरक्षण संवर्धन हेतु वृक्षारोपण का अहम योगदान है। जीवन दायिनी ऑक्सीजन का एकमात्र स्रोत वृक्ष ही है। मानव जीवन वृक्ष पर ही निर्भर है। वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जंगल हमें स्वच्छ जल मृदा के साथ स्वच्छ पर्यावरण भी प्रदान करने का आधार है। उक्त वाते मऊ जनपद के सृजन कर्ता शेरे पूर्वाचल स्व. कल्पनाथ राय के 22 वीं पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गॉव सेमरी जमालपुर मे लोक कल्याण सेवा न्यास द्वारा आयोजित वृहद वृक्षारोपड़ कार्यक्रम में वक्ताओ ने कही !
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से
विरेन्द्र इन्जीनियर डॉ० सीता राय संगीता द्विवेदी गनेश सिंह डा० अजय सिंह मृत्युन्जय द्विवेदी संतोष सिंह जितेन्द्र प्रज्जवल चौबे सहित अनेक गणमान्य लोग रहे !