तीन दिनों के बीच पबजी खेलने वाले दो युवाओं की ट्रेन से कट कर हुई दर्दनाक मौत
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।मोबाइल पर पबजी गेम खेलने की बुरी लत ने एक और किशोर की जान ले ली। दो दिन पूर्व से पबजी खेलने से मना करते थे।शनिवार की देर रात म़े ट्रेन से कट कर मरने वाला किशोर परिजनों से डर कर रेल की पटरी पर बैठकर पबजी खेल रहा था।और उसी समय पटरी पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार सकलडीहा थाना क्षेत्र के पीथापुर गांव का रहने वाला चौदह वर्षीय किशोर जीतू गोंड़ पुत्र गब्बर गोंड़ शनिवार की देर रात अपने साथियों के साथ रेलवे लाइन की तरफ गया था।उसके साथी शौच से निवृत्त होकर घर चले गये लेकिन वह रेल पटरी पर पबजी खेलने में इतना तल्लीन हो गया कि कब उस पटरी पर ट्रेन आयी और उसके टुकड़े करते हुये चली गयी। सारी रात मृतक के परिजन उसे खोजते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला।सुबह रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।