धीना थाना क्षेत्र में युवक द्वारा उठाये गये आत्मघाती कदम से परिवार में कोहराम मचा
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। पबजी खेलने पर परिजनों ने डांटा तो नाराज होकर युवक ट्रेन से कटकर जान दे दी। घटना जनपद के धीना थाना क्षेत्र की है जहां, इमिलिया गांव निवासी इस्माइल के पुत्र कुतुबुद्दीन 25 वर्ष ने गुरुवार की देर रात धीना रेलवे स्टेशन के पश्चिम छोर पर डैना गांव के सामने किसी ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के बाबत घटना की जानकारी भागलपुर अजमेर 3423 ट्रेन के चालक ने रात नौ बजे के करीब स्टेशन मास्टर जितेंद्र कुमार को दी। रात में ही ट्रेन के आगे आत्महत्या करने की जानकारी होने के बाद रेलवे अधिकारी सन्नाटे मे आ गये।रात में ही ट्रेन चालक की सूचना पर रेलवे ट्रैक पर स्टेशन मास्टर ने अपने सहयोगियों के साथ 724 खम्भा के पास पहुंचकर और शव को ट्रैक से किनारे करवाया। इसके बाद राजधानी एक्सप्रेस नौ बजकर 23 मिनट पर रवाना की गयी। वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को स्टेशन मास्टर द्वारा दी गयी। पुलिस ने 10 बजे घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार रेलवे की ओर से जानकारी मिलने के बाद विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों के अनुसार मृतक मोबाइल पर हर समय पबजी गेम में ही उलझा रहता था। इसी को लेकर परिजनों ने युवक को डांट दिया तो नाराज होकर युवक ने उक्त आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में धीना थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने परिजनों से पूछताछ के आधार पर बताया कि युवक रात में पबजी गेम खेल रहा था। जिसको परिजनों ने मना किया था।जिसके बाद बाद नाराज होकर युवक ने यह आत्मघाती कदम उठाया।