सतेन्द्र पाठकः बड़ागाँव
बड़ागाँव थाना क्षेत्र के सिसवाँ बाबतपुर गाँव निवासी प्रदीप कश्यप नामक एक युवक ने पत्नी के रहते हुए दुसरी शादी कर ली जिसके बाद कपसेठी थाना क्षेत्र के कुरु निवासनी उसकी पहली पत्नी छाया देवी ने बड़ागाँव महिला थाना मे पति सहित पाँच लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी छ वर्ष पुर्व सिसवाँ निवासी प्रदीप के साथ हुई थी शादी के बाद से ही दहेज को लेकर पति प्रदीप तथा जेठ संतोष कश्यप व जयदीप कश्यप और सास चन्द्रावती मुझे प्रताडित करना शुरु कर दिया पति रोज शराब पीकर मुझे मारता था और दहेज न लाने पर दुसरी शादी कर लेने की धमकी देता रहता था इसी बीच मुझसे एक बच्चा भी हो गया जो अभी दो वर्ष का है इसके बाद कुछ समय बितने पर मेरे पति ने सोनम नामक लड़की से कुछ माह पूर्व दुसरी शादी कर ली जब मैने इसका विरोध किया तो मेरे पति ने मुझे बुरी तरह मारा तथा मुझे व मेरे बच्चे को जान से मार देने की धमकी देने लगा भुक्तभोगी के तहरीर के आधार पर महिला पुलिस उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच कर रही है।