उमेश दुबे
नियामताबाद।अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव में शनिवार को दिन में एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्रधानमंत्री आवास बनाने के लिए नींव खोदते समय कच्ची दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुँची अलीनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुट गई। बताते चले कि अलीनगर थाना क्षेत्र के कठौरी गांव निवासी आजाद बिंद (25) वर्ष पुत्र रमेश बिंद को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिला था। नींव की खोदाई करते समय कच्ची दिवाल आजाद के ऊपर गिर गई।जिसके कारण आजाद मिट्टी के ढूहे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजनों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई।इस घटना में युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, कानूनगो जय प्रकाश सिंह, लेखपाल रामप्यारे ने मौका मुआयना कर शासन से आर्थिक मुआवजा दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया।इस संबंध में पूछे जाने पर अलीनगर प्रभारी इंचार्ज रमेश यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकरपोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
नींव की खुदाई करते समय कच्ची दीवार गिरने से युवक की हुयी मौत
RELATED ARTICLES