संवादाता जयप्रकाश
बहराइच/मोतीपुर
मोतीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाली ब्लाक मिहींपुरवा के ग्राम सभा कुड़वा में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान हेतु दुकान दार अर्थात कोटेदार का चुनाव द्वारा किया गया चयन।
चुनाव के दौरान विपक्ष में कोई प्रत्याशी ना खड़ा होने के कारण चुनाव के इकलौते प्रत्यासी तुषार पटेल को निर्विरोध कोटेदार चुना गया या घोषित किया गया।अपने सरल स्वभाव और मधुर भाषी व ईमानदारी के लिए ग्राम सभा कुड़वा में चर्चित है तुषार पटेल।तुषार पटेल के इन गुणों के कारण कोटे के चुनाव में किसी ने भी अपना नामांकन दाख़िल नही किया।कुड़वा ग्राम सभा के नव निर्वाचित कोटेदार तुषार पटेल पुत्र शिव शंकर वर्मा को ग्रामीणो ने बड़ी जिम्मेदारी शौपा जिसे तुषार पटेल बखूबी निभाएंगे।इस चयन प्रक्रिया के दौरान वहां मौजूद सभी अधिकारी और ग्रामवासी मौजूद ने तुषार को अन्न वितरण की जिम्मेदारी शौपी। चुनाव निर्विरोध होने से तुषार पटेल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योकि तुषार पटेल को उम्मीद से ज़्यादा ग्रामीणों का प्यार और सहयोग मिला कि उनके विपक्ष में किसी ने नामांकन तक नही दाखिल किया।तुषार के चयन होने पर ग्रामीणो और तुषार के परिजनों में खुशी का माहौल देखने को मिला।