रिपोर्टर अख्तर अली हाशमी
लापता छह में से एक एक बालक का शव बरामद
मीरजापुर-विन्ध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे हुई नाव हादसा में आज बृहस्पतिवार को दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है जिसमें पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या की धारा तीन सौ चार के तहत मामला पंजीकृत किया गया है वहीं आज शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फतहां घाट नाव पर सवार डूबने वालों में पांच वर्षीय एक बालक का शव बरामद किया गया ज्ञात हो विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बुधवार को दोपहर लगभग एक बजे दशनार्थियो से भरी नाव पलट गई थी जिसमें एक ही परिवार के एक दर्जन व नाव चालक तथा फोटो ग्राफर सहित चौदह लोग सवार थे जिसमें। आधा दर्जन पुरुष व नाव चालक तथा फोटो ग्राफर गंगा नदी से बाहर आ गए थे और तीन महिलाएं व तीन बच्चे सहित आधा दर्जन डूब गए थे जिसमें एक बच्चे का शव बरामद किया गया व तीन महिलाएं व दो बच्चो की तलाश अभी भी जारी है जिसमें एनडीआरफ टीम गंगा में महिला बच्चो की तलाश में जुटी हुई है। उक्त परिवार राची से विन्ध्याचल दर्शन पूजन करने के लिए आया था परिवार छह लोगों को बचाया गया था। क्षेत्राधिकारी प्रभात राय के अनुसार नाव चालक व नाव पर सवार स्थानीय फोटोग्राफर के विरुद्ध आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है । जिसमें परिजनों द्वारा मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या का मुकदमा । धारा 304 के तहत मामला पंजीकृत किया गया