संवादाता मोतीपुर कृष्णा पाण्डेय की रिपोर्ट बहराइच
राहत सामग्री कम होने के कारण ग्रामीणों व महिलाओं ने किया प्रदर्शन
सुजौली ,बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के बाढ़ प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य राहत एवं सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन मिहींपुरवा (मोतीपुर) द्वारा ग्रामसभा जंगल गुलरिहा के सम्पतपुरवा में प्रधान के आवास पर ग्राम सम्पतपुरवा,खेरीपुरवा, रामपुररेतिया,धरमापुर रेतिया,दसपुरवा , धनियाबेली के 235 बाढ़ प्रभावित लोगों को नायब तहसीलदार मोतीपुर व प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार द्वारा राशन सामग्री किट का वितरण किया गया।
घाघरा नदी में लगातार हो रही पहाड़ो पर बारिश के कारण उफान पर है जिसके चलते ग्रामसभा जंगल गुलरिहा के सम्पतपुरवा, खैरी पुरवा , रामपुररेतिया, धर्मपुर रेतिया आदि ग्रामों में काफी ज्यादा पानी भर गया है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है और फसलें पानी में डूब गई हैं जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इस दौरान राहत सामग्री की कमी भी बताई गई थी जिसको देखते हुए तहसील प्रशासन ने राशन सामग्री किट का वितरण किया। प्रधान ने बताया कि 883 ग्रामीणों की लिस्ट तहसील प्रशासन को दी गयी थी लेकिन प्रशासन की तरफ से सिर्फ 235 लोगो को वितरण किया गया। इस अवसर पर नायब तहसीलदार शशांक उपाध्याय , प्रधान शिवकुमार निषाद, लेखपाल अरुण कुमार ,श्रवण निषाद ,वकील ,राजेश,डॉ अमर, रामनाथ ,राममूरत,कन्हैयालाल , रंजीत कुमार,परशुराम निषाद सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।