राहुल सिंह / रोहनिया
रोहनिया l थाना रोहनिया पुलिस ने नाबालिग किशोर के अपरहण का 23 वर्षीय वांक्षित आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 में थाना रोहनिया क्षेत्र के दरेखु निवासी अभय सिंह उर्फ गिल्लू पुत्र धर्मेंद्र कुमार सिंह 15 वर्षीय नाबालिग किशोर घर के पास में ही खेल रहा था इसी बीच 6 लोगो ने नाबालिग किशोर का अपरहण कर लिया था।काफी खोजबीन करने के बाद जब परिजनों को किशोर नही मिला तो परिजन रोहनिया थाने में अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था।उक्त प्रकरण में पूर्व में भी दो आरोपी को जेल भेजे जा चुके है।शनिवार को उक्त प्रकरण में मुखबिर द्वारा रोहनिया पुलिस को सूचना मिली कि अपहरण का एक आरोपी रोहनिया के हरिहरपुर मोड़ से कही भागने के फिराक में है।मुखबिर के सूचना पर उप निरीक्षक अजय कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 528/2020 धारा 363,120बी,323,504,506,343,365,368 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र पुनवासी यादव 23 वर्ष निवासी रेलवे कालोनी उत्तर रेलवे कैण्ट,थाना कैण्ट जनपद वाराणसी स्थायी पता ग्राम भरथरा कोटवा,थाना लोहता,जनपद वाराणसी ग्रामीण को हरिहरपुर मोड़ थाना रोहनियाँ से गिरफ्तार कर लिया गया । वही इस सम्बंध में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव का कहना रहा कि अपहरण के मामले में 6 लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है जिसमे पूर्व में दो आरोपी को गिरप्तार कर जेल भेज दिया गया था शनिवार को भी वांक्षित आरोपी राहुल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया बाकी तीन आरोपियों के गिरप्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में उप निरीक्षक अजय कुमार यादव,कांस्टेबल विकास वर्मा, रंजीत यादव रहे।