धंधरौल बांध से निकली नहर मड़िहान ब्रांच के सेमरा राजवाहा के किसानों की फसल इन दिनों नहर विभाग की लापरवाही के चलते सूख रही है लापरवाह अवर अभियंता नहर का निरीक्षण करने नहीं जाते हैं जिससे कि सेमरा बर हो राजवाहा कई जगह टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है जिससे किसानों के खेतों तक नहर का पानी नहीं जा पा रहा है और फसल सूख रही है इससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है
किसानों का कहना है कि हर साल सफाई एवं मरम्मत के नाम पर लाखों रुपया अवर अभियंता द्वारा कागजों पर दिखाकर गोलमाल कर दिया जाता है जब जब नहर खुलती है तो अक्सर नहर टूट जाया करती है जिससे कि खेतों तक पानी नहीं पहुंच पाता है एवं किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है किसानों ने जिलाधिकारी से लापरवाह अवर अभियंता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
नहर टूटी, किसानों की किस्मत फूटी
RELATED ARTICLES