राजगढ़
मड़िहान थाना क्षेत्र के राजगढ़ चौकी क्षेत्र के कई जगहों पर नशीले पदार्थों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है जिससे क्षेत्र के युवा आगोश में आकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है
राजगढ़ बाजार, पटेल नगर बाजार ,धनसीरिया ,चौखड़ा ,दरवान , रामपुर 38 सहित कई गांवों में धड़ल्ले से अवैध शराब , गांजा एवं हीरोइन की बिक्री खुलेआम की जा रही है नशेड़ियो द्वारा क्षेत्र में छोटी मोटी चोरी भी की जा रही है
नशे के कारोबारी खुलेआम घूम रहे हैं जिन पर पुलिस की नजर न पड़ना आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है चर्चा के अनुसार स्थानीय पुलिस इन चिन्हित अवैध नशे के कारोबारियों को अच्छी प्रकार से जानती है फिर भी कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के लोगों में रोष व्याप्त है जिले के उच्चाधिकारी लगातार मातहतों को निर्देश दे रहे हैं कि अवैध नशीले कारोबार पर अंकुश लगाया जाए लेकिन क्षेत्रीय पुलिस उच्चाधिकारियों की अवहेलना कर कार्रवाई करने से बच रही है कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है जिससे सरकार की छवि पर गहरा असर पड़ रहा है नशे के आगोश में पढ़ने वाले युवा छात्र भी आ रहे हैं क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर नशीले इंजेक्शन की बिक्री भी जोरों से हो रही है इन अवैध नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई
नवागत चौकी प्रभारी के लिए अवैध कारोबार को रोकना चुनौती भरा कदम है गणमान्य नागरिकों ने नवागत चौकी प्रभारी से इन अवैध धंधों पर अंकुश लगाने की अपील की है
नशे का फैलता कारोबार, पुलिस लाचार
RELATED ARTICLES