कोविड-19 के कारण श्रद्धालुओं की काफी कम संख्या पहुंच रही है मंदिर पर
अहरौरा मिर्जापुर
मां भंडारी देवी धाम पर सावन माह के महीने में मेले के आयोजन पर प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बाद भी दूर-दूर से पहुंच रहे भक्त मां भंडारी देवी का दर्शन पूजन कर रहे हैं ।
मंदिर परिसर पर मेले के आयोजन पर रोक के कारण पूर्व की भांति रविवार एवं मंगलवार को भक्तों का हुजूम मंदिर परिसर पर दिखाई नहीं पड़ रहा है ।
क्षेत्र के कुलदेवी के रूप में विख्यात श्रद्धा एवं आस्था का केंद्र मां भंडारी देवी मंदिर पर सावन माह में भक्तों की भारी भीड़ लगती थी ।
हजारों की संख्या में ऊंचे पहाड़ पर स्थित मां भंडारी देवी के धाम पर भक्त पहुंचकर पूजन अर्चन करते थे ।
लेकिन विगत दो वर्षों से कोरोना काल के चलते भीड़ की संख्या काफी कम हो गई है ।
और भक्त मां के धाम में अब काफी कम संख्या में आ रहे हैं ।
इसके बाद भी सावन माह के इस पवित्र महीने में मां भंडारी देवी के मंदिर पर श्रद्धालु रविवार एवं मंगलवार को आकर पूजन अर्चन कर रहे हैं ।
और मां भंडारी से अपनी याचना कर रहे है ।
प्रशासन द्वारा मंदिर परिसर के अगल-बगल एवं पहाड़ के नीचे दुकानों के लगाए जाने पर रोक लगा दिया जाने के कारण भीड़ काफी कम हो गई है ।
और दुकानदार मायूस है ।
बता दें कि मां भंडारी देवी मंदिर पर अहरौरा ही नहीं आसपास के जनपदों चंदौली वाराणसी सोनभद्र से भी भारी संख्या में भक्त आते हैं और मां का दर्शन पूजन कर उनको चुनरी नारियल सिंदूर इत्यादि चढ़ाते हैं ।
इसके साथ ही लोग अपने बच्चों का मुंडन संस्कार भी मां के धाम पर करवाते हैं ।
लेकिन यह संख्या इस वर्ष काफी कम देखने को मिल रही है ।
भक्तों की भीड़ भंडारी देवी मंदिर पर अधिक ना जूटे इसके लिए प्रशासन भी मुस्तैद है ।
और चौकी प्रभारी अहरौरा नगर कुवर मनोज सिंह मां भंडारी देवी के धाम पर अपनी पैनी नजर रखे हुए हैं ।
और सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किए हुए हैं ।