कोविड-19 के कारण बंद चल रहे स्कूलों की वजह से घर पर बुलाकर पढ़ाते हैं दर्जनों बच्चों को नवनीत
अहरौरा मिर्जापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के अतरौली कला गांव निवासी नवनीत प्रताप पुत्र सुरेश कुमार सिंह जो कि सनबीम सनसिटी स्कूल वाराणसी में 11 वीं का छात्र हैं वह अपने घर पर, करोना काल में ऑनलाइन शिक्षा से वंचित छोटे-छोटे बच्चों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं ।
नवनीत गांव के छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाकर उन बच्चों में ज्ञान का प्रकाश फैला रहे हैं।
साथ ही अपने जेब खर्च से पैसे बचाकर इन बच्चों के लिए कॉपी किताब, पेंसिल, कलम, रबड़ की भी व्यवस्था स्वयं करते हैं ।
इनके अंदर पढ़ाने की इतनी ललक है कि नवनीत अपने पढ़ाई के दौरान अपना अमूल्य समय निकाल कर इन बच्चों को शिक्षा और संस्कार दोनों दे रहे हैं।
नवनीत का कहना है कि हम उन सभी बच्चों को निशुल्क पढ़ाएंगे जो कि ऑनलाइन शिक्षा को ग्रहण करने में असमर्थ हैं।
यह हमेशा से ही असमर्थ लोगों की मदद करते हैं, पिछले साल करोना काल के दौरान बहुत विकट परिस्थिति थी उस दौरान नवनीत एवं उनकी बहन अर्पिता सिंह जो कि सनसिटी वाराणसी की ही कक्षा सात की छात्रा है, इन दोनों बच्चों ने अपनी गुल्लक फोड़ कर ₹51 सौ रुपए निकाला और गरीब तबके, जरूरतमंद लोगों में बिस्कुट और खाद्य सामग्री वितरण किए थे ।
इनके इस कार्य में इनके माता-और पिता जय बजरंग होम केयर संचालक सुरेश सिंह का भी हमेशा सहयोग रहता हैं ।
नवनीत प्रताप का कहना है कि मैं आगे भी जरूरतमंदों की सहयोग करता रहूंगा ।
चाहे वह शिक्षा हो या संस्कार हो।