रतनपुरा,मऊ। नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सरिता राजभर को मंगलवार के दिन खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। खंड विकास अधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित एक भव्य समारोह में उप जिलाधिकारी सदर जयप्रकाश यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ईश्वर के नाम पर ली। इस अवसर पर खचाखच भरे पांडाल में सभी 93 क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि रतनपुरा विकास खंड जनपद का एक आदर्श विकासखंड बनेगा। जनपद के प्रत्येक नागरिक का मान सम्मान स्वाभिमान का विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा।तथा इसके विकास को प्राथमिकता दी जाएगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि मैं एक सेवक के रूप में आप सबके समक्ष उपस्थित रहूंगा। इस अवसर पर मंच पर जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य, राकेश मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती शकुंतला चौहान, खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार गुप्त ,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश सिंह चौहान, विजय शंकर यादव, संतोष कुमार,रामनिवास राजभर,पूर्व प्रमुख अक्षय कुमार राजभर,पुनीत सिंह, अरविन्द राम,दुर्गेश वर्मा, ज्योतिश्वर सिंह,शैलेन्द्र यादव, समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम प्रधानों एवं उपस्थित वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन भाजपा के जिला महामंत्री रामाश्रय मौर्य ने किया । गायक कलाकार रमेश रतनपुरी ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री कृष्णा राजभर ने समस्त आगत अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हम आपसभी की भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।