मऊ । हिंदी भवन में मंगलवार को समाजवादी युवजन सभा म्ऊ के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश यादव का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय सचिव राजीव राय व अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव ने की। इस कार्यक्रम की शुरुआत राजेश यादव का स्वागत कर की गई।राजेश यादव को सपा युवजन सभा का जिलाध्यक्ष शीर्ष नेतृत्व द्वारा मनोनीत किया गया। राजेश यादव के मऊ जनपद में प्रथम आगमन पर सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा मतलुपुर मोड़ पर फूल माला से भव्य स्वागत किया।
बताते की सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव का काफिला आजमगढ़ से मऊ आ रहा था। प्रथम आगमन पर जनपद के कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं द्वारा सपा युवजन सभा के जिलाध्यक्ष राजेश यादव का भव्य स्वागत किया गया।