बच्चों की पढ़ाई हो रही बाधित
अहरौरा मिर्जापुर
नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच में स्थित के मिश्र पोखरा प्राथमिक विद्यालय मे ताला लटक रहा है । विद्यालय बंद होने से बच्चों का पढ़ाई लिखाई बाधित हो रही है ।
कोविड-19 के कारण बंद चल रहे विद्यालयों को 1 सितंबर से पठन-पाठन के लिए खोल दिया गया है वही नगर क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय में लगातार दसवें दिन भी ताला लटक रहा है । आसपास के लोगों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे तो प्रतिदिन विद्यालय की तरफ आते हैं पर शिक्षकों का घंटों इंतजार कर के लटके हुए ताले को निहार कर वापस चले जाते हैं ।
जानकारी के अनुसार शहरी शिक्षा के अधीन यह विद्यालय संचालित होता है ।
इसमें एक भी शिक्षक की तैनाती नहीं है ।
नगर क्षेत्र में स्थित मल्टी स्टोरी भवन में चल रहे कमपोजिट विद्यालय के अध्यापक को यहां का भी दायित्व सौंपा गया है लेकिन वह अध्यापक अकेले होने के कारण इस विद्यालय का संचालन नहीं कर पा रहा है । विद्यालय बंद होने की जानकारी आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष सुशीला वर्मा को मिलने पर ही उन्होंने विद्यालय पर पहुंचकर आसपास के लोगों से जानकारी एकत्रित कर जिले के उच्चाधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया ।