ब्यूरो बहराइच मनमोहन तिवारी
महसी बहराइच ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हुजूरपुर की बैठक डीईआईटी कंप्यूटर सेंटर मैं संपन्न हुई। विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक रजत सिंह रैकवार ने संगठनात्मक कार्यों व विद्यार्थी परिषद की समाज में भूमिका विषय पर चर्चा करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की घोषणा की नगर अध्यक्ष आलोक पांडे, नगर मंत्री अमन विक्रांत,सह मंत्री कुणाल ओझा दिलीप यादव,ज्ञानेंद्र, पवन यादव,एस एफ.एस प्रमुख प्रवेश सिंह सोशल मीडिया प्रमुख अभिनव, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख शिवा पाठक, खेल आयाम प्रमुख नियत राम, एस एफ डी प्रमुख अंकित शुक्ला, नगर कार्यकारिणी सदस्य फुरकान अली ,सीबी सिंह को दायित्व सौंपा गया। नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष वा नगर मंत्री ने कहा संगठन ने जो हमको जिम्मेदारी दी है उसको तन मन से निभाएंगे एवं छात्रों की हर समस्या को दूर करेंगे इस मौके पर पूर्व नगर मंत्री उत्तम आदर्श शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।