महिला शिक्षिका से गाली गलौज करने और धमकी देने के मामले में प्रबंधक ओपी गुप्ता पर मामला तो दर्ज हो गया लेकिन गिरफ्तारी की मांग पर अडे छात्र नेताओं पर पुलिस ने भडास निकालने में कोई कसर नही छोडी, दरअसल कुबेरस्थान थाने में ओपी गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद भी छात्र नेताओं का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वो गिरफ्तारी की मांग पर अडे रहे, जिसके बाद सैकड़ों छात्रों ने नेशनल हाईवे 28 बी को जाम कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो छात्रों से बातचीत की लेकिन छात्र नहीं माने, जिसके बाद सीओ सदर संदीप वर्मा ने लाठी चार्ज कर दिया, लाठीचार्ज में कई छात्रनेता घायल हुए, धरने का नेतृत्व कर रहे मोहम्मद आजम को गंभीर चोटें आई हैं….इस लाठीचार्ज में एक पत्रकार को भी पुलिस ने पीट दिया…हालांकि पुलिस ने अपनी सफाई पेश की और लाठीचार्ज से इनकार किया
“पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की है, हम इससे डरने वाले नहीं है, हम आंदोलन और तेज करेंगे जब तक ओपी गुप्ता की गिरफ्तारी नहीं होती— मो आजम, पूर्व महामंत्री”
” छात्रों ने सड़क जाम कर दी थी जिसकी वजह से छात्रों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, किसी पत्रकार की पिटाई नहीं हुई..ओपी गुप्ता मामले में टीम गठित कर दी गई है…
— संदीप वर्मा, सीओ सदर, पडरौना